Reported By: Satendra Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
झांसी में महिला किसान अपने पति के साथ एसडीएम मऊरानीपुर के पास पहुंची:
झाँसी (उत्तरप्रदेश)- मऊरानीपुर तहसील कार्यालय में एक महिला किसान ने फर्जी तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड का ऋण खतौनी में दर्ज करने का आरोप लगाया। उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला किसान श्रीमती रामकुंवर पत्नी रामप्रसाद निवासी धौर्रा थाना व तहसील मऊरानीपुर ने बताया कि उनकी पट्टे की ज़मीन खसरा संख्या 140,141 रकवा 0.4050 है। जिस पर प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक मऊ रानीपुर का दिनाँक 2 मार्च 2019 को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण 146000 दर्ज कर दिया गया। जबकि पीड़ित आज तक ऋण बाबत कभी बैंक नहीं गई। और न ही कोई ऋण लिया है। बताया गया कि मामले को लेकर संबंधित बैंक से संपर्क किया तो उन्होंने कोई ऋण नहीं होना बताया है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से खतौनी में दर्ज ऋण को कटवाने की माँग की है।