Reported By: Prakash Srivastav
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
शुक्रवार को मिली थी सर कटी महिला की लाश पुलिस जांच में जुटी:
नानपारा बहराइच I नानपारा क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव स्थित नहर के पास शुक्रवार को एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। इसी दिन देर रात को श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने सिर कटी लाश की पहचान कद-काठी व कपड़े से अपनी बहू साजरुन (26) के रूप में किया है। हालांकि अभी तक लाश का सिर पुलिस को नही मिला है। फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग को आधार मानकर जांच कर रही है।
कोतवाली नानपारा के जगन्नाथपुर गांव के बगल से निकलने वाली नहर के किनारे एक महिला की सिर कटी लाश शुक्रवार को मिली थी। लाश का सिर मौके से गायब था। इससे लाश की पहचान नही हो पा रही थी। उसी रात श्रावस्ती के चमर श्रीनगर थाना मल्हीपुर निवासी सास आमना ने पुलिस से मिलकर सिर कटी लाश के पहचानने का दावा किया। उसने लाश की पहचान उसके कद- काठी व कपड़े से किया है। सास आमना का कहना है कि लाश उसकी बहू साजरून (26) की है। वह बुधवार देर रात से ही गायब है। उसके गायब होने की जानकारी उसे तब हुई जब उसकी छोटी बेटी जो बिस्तर पर अकेली थी। वह रोने लगी। वहीं दूसरी ओर साजरून के पिता इंसान अली निवासी हसनपुर बेगमपुर हरदत्तनगर गिरंट, श्रावस्ती ने मलहीपुर पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है।
पत्र में कहा गया है कि उसके पुत्र का विवाह अलीमुद्दीन से 10 वर्ष पूर्व हुआ था। वह विगत पांच माह से मुंबई में है। दूसरी तरफ मृतका के पिता इंसान अली का कहना है कि उसकी बेटी के सास व ससुर अपने बेटे का मुंबई वाला पता नहीं बता रहे हैं।
सिर कटी लाश की पहचान का दावा कद- काठी व पहनावे से किया जा रहा है लेकिन अभी तक गायब सिर नहीं मिला है। पुलिस सास के पहचान के दावे को सही मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस सिर कटी लाश के मामले की जांच को खुलासे के मोड़ तक ले आई है। पुलिस का दावा है कि सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की पहचान लगभग कर ली गई है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग की थ्योरी पर आधारित है। सीओ नानपारा प्रद्युम्न कुमार सिंह का कहना है कि मृतका की मां ने भी अपनी बेटी की पहचान की है। मां ने बताया था कि उसकी बेटी के पीठ पर मस्सा, हाथ में पुरानी चोट एवं पैरों तथा कपड़ों के आधार पर उसने कहा कि यह मेरी ही बेटी है।