खरसिया ब्लड बैंक की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पिंग हेंडस क्लब की टीम ने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से की मुलाकात : NN81

Notification

×

Iklan

खरसिया ब्लड बैंक की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पिंग हेंडस क्लब की टीम ने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से की मुलाकात : NN81

21/03/2025 | मार्च 21, 2025 Last Updated 2025-03-21T08:40:11Z
    Share on

 Reported By: Chhavilaal Rathiya 


खरसिया ब्लड बैंक  की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पिंग हेंडस क्लब की टीम ने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से की मुलाकात 24 घण्टे बल्ड  उपलब्ध कराने और स्टाप बढ़ाने का दिया आश्वासन:                          

रायगढ़, छत्तीसगढ़ - आपको बता दें कि हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन क्लब द्वारा निरंतर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनेकों प्रकार के सामाजिक कार्य  निस्वार्थ से किये जा रहे है। हर महीने रायपुर, बिलासपुर, भिलाई के सरकारी अस्पतालों में रक्तदान शिविर लगाते आ रहे हैं । इसी क्रम में खरसिया ब्लड बैंक में स्टाप टेक्नीसियन की कमी एवम् इमरजेंसी  केस में 24 घंटे रक्त उपलब्ध न होने जैसी अनेक समस्याओ के निवारण हेतु आज हेल्पिंग हैंड्स  कल्ब फाउंडेशन की टीम ने  रायगढ़ कलेक्टर कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल से मुलाकात कर विभन्न समस्याओं से उनको अवगत कराया गया।