Reported By: Sameer Ali
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पंचायत भवन में पंचर की दुकान-आटा चक्की चल रही, शाजापुर में ग्रामीण ने कलेक्टर से की शिकायत, कहा-पदाधिकारी भी नहीं कर रहे कार्रवाई:
शाजापुर में ग्राम पंचायत के कंप्यूटर भवन का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। ग्राम चौंसला कुलमी के निवासी रामप्रसाद कारपेंटर ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायत के अनुसार, रामबाबू पिता दुलीचंद्र पिछले दो-तीन सालों से पंचायत भवन के कंप्यूटर कक्ष में अवैध रूप से आटा चक्की, गाड़ियों का पंचर और वेल्डिंग का काम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के पदाधिकारी इस बारे में जानते हैं, लेकिन रामबाबू के राजनीतिक प्रभाव और दबंग स्वभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत भवन में आटा चक्की, गाड़ियों का पंचर बनाया जा रहा है।
सरपंच पर अवैध गतिविधियां संचालित करने का आरोप
शिकायतकर्ता ने बताया कि रामबाबू ने उनकी निजी भूमि पर भी अवैध निर्माण का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि व्यापार की आड़ में अन्य अवैध गतिविधियां भी चल रही हैं। रामबाबू का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है
ग्रामीण ने की कार्रवाई की मांग
ग्रामीण ने कलेक्टर से पंचायत भवन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और रामबाबू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उनकी निजी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की भी गुहार लगाई है।