सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई : NN81

Notification

×

Iklan

सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई : NN81

05/03/2025 | मार्च 05, 2025 Last Updated 2025-03-05T14:10:14Z
    Share on

 Reported By: Abhishek Singh 


शाहजहांपुर/ दिनांक 05.03.2025/ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि 07 मार्च को ओसीएफ ग्राउंड में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ड्यूटी लगा दें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूर्वाहन 11:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें लगभग 800 जोड़ों की विवाह संपन्न कराया जाएगा। नगर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के आवेदन पत्रो को कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि अपने-अपने दायित्व का निर्वाहन करना सुनिश्चित करें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, श्रमायुक्त मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।