Reported By: Prshant Tiwari
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
कान्हा के जंगल में नक्सली मुठभेड़ , पुलिस ऑफिसर्स मेस में हुई पत्रकार वार्ता नैनपुर:
नैनपुर, मंडला - कान्हा नेशनल पार्क के चिमटा वन क्षेत्र में हुई इतवार दोपहर की पुलिस और नक्सली मुठभेड़ के बाद सभी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है इस नक्सली मुठभेड़ में 35 वर्ष का अज्ञात नक्सली पुरुष मारा गया जिस की शिनाख्त होना शेष है नेशनल पार्क कान्हा के पुलिस ऑफिसर्स मेस में हुई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बालाघाट जोन के आई जी श्री संजय कुमार ने बताया की अज्ञात मृतक नक्सली के शव को सुरक्षित रखा दिया गया है महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क किया जा रहा है की शव की शिनाख्त हो जाए सेंटल नक्सली से भी इस शव की पहचान कराई जा रही है नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली के मदद गारो को भी हिरासत में लिया गया है जो ग्राम सोतिया और बटवार के रहने वाले है जिन से पूछ ताछ की जा रही है जिनके नाम संतोष और अशोक है
पुलिस महा निरीक्षक बालाघाट श्री संजय कुमार ने बताया की कुछ बड़ी घटनाएं इन ने अभी हाल में किए है छत्तीसगढ़ में वहां से दवाब बनाने के बाद यहां आ सकते है हम इन नक्सली के पैर नही जमने देंगे पुलिस के दवाब के चलते इनके एरिया सिकुड़ गए है रायपुर सड़क मार्ग पर बोड़ला में ये खत्म हो गए है केंद्र सरकार के 2026 के नक्सली उन्मूलन की दिशा में हम बेहतर काम कर रहे है और अलर्ट मोड पर है।।
अब कान्हा भी नही सुरक्षित
घटना स्थल पर 315 बोर की बंदूक मिली है इतवार के बाद सोमवार को जब सर्चिंग की है तो मृतक नक्सली के पास से हथियार और राशन साम्रगी मिली है।।शव नक्सली का बम्हनी बंजर हॉस्पिटल में रखा दिया गया है।।और पूरे सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन से पोस्ट मार्टम के बाद की कार्य वाही होगी।।ऑपरेशन में हॉक फोर्स,सी आर पी एफ,,एस ए एफ,और जिला पुलिस बल शामिल रहा,,आज पत्रकार वार्ता में आई जी बालाघाट ने सवाल का जवाब दिया की कान्हा नेशनल पार्क में आने वाले सैलानी को कोई खतरा नही है ये बात उन ने दावे से कही किंतु पार्क के अन्दर ही चिमटा वन क्षेत्र में यह घटना बड़ा सवाल छोड़ गई 18 से 20 नक्सली में 1 मारा गया बाकी भाग गए दो मदद गार पकड़े गए ,,बेहतर परिणाम यह रहा की पुलिस के किसी भी जवान को पूरे ऑपरेशन में खरोच भी नही आई,,ऑपरेशन खत्म होने के साथ ही कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी सैलानियों के लिए वो हटा दी गई है सभी जोन के मार्ग घूमने के लिए खोल दिए गए है।।।श्री संजय कुमार ने बताया की मौके पर अभी सर्चिंग अभियान जारी है इनके भागने छुपने के क्या स्थान हो सकते है उस आधार पर पार्टी और फोर्स बढ़ाई जाएगी,,,पुलिस की और से 80 राउंड और नक्सली की और से 125 राउंड दागे गए थे आपने बताया की जिस क्षेत्र में आपरेशन हुआ वो कान्हा नेशनल पार्क के घूमने के जोन से दूर है और पुलिस पर्यटक का ध्यान भी रखती है
पत्रकार वार्ता में पुलिस महा निरीक्षक बालाघाट श्री संजय कुमार,अतिरिक्त पुलिस महा निरीक्षक बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव,मंडला पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला डॉक्टर अमित वर्मा।।।।