सीहोर पुलिस- थाना अहमदपुर द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिको के साथ शान्ति पूर्वक त्यौहार मनाये जाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई : NN81

Notification

×

Iklan

सीहोर पुलिस- थाना अहमदपुर द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिको के साथ शान्ति पूर्वक त्यौहार मनाये जाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई : NN81

12/03/2025 | मार्च 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T11:31:45Z
    Share on

 Reported By: Sharad Sharma 


सीहोर पुलिस- थाना अहमदपुर द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिको के साथ शान्ति पूर्वक त्यौहार मनाये जाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई :        

गौरतलब है कि आगामी दिवस में होली / रंग पंचमी एवं ईद के त्यौहार विशेष समुदाय द्वारा मनाये जाने है । इसी अनुक्रम में त्यौहार शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु थाना अहमदपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक गणमान्य जन प्रतिनिधि व्यापारी गण एवं विशेष समुदाय के धर्म गुरू ओ एवं मीडिया कर्मी के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी त्यौहारों को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु विशेष बिन्दुओं पर चर्चा की गई । बैठक में उपस्थित नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन को आश्वत किया की आगामी दिनों में आने वाले विशेष समुदाय के त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं शान्ति पूर्वक मनाये जायेंगे । पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया की पुलिस की आगामी त्यौहार की दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाये सुनिश्चित की गई है । थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले एवं नायब तहसीलदार धन जी मालवीय द्वारा बैठक में उपस्थित लोगो से सुझाव जाने एवं आगामी त्यौहार को शान्तिपूर्ण रूप से मनाये जाने की अपील की एवं आगामी त्यौहारो पर परम्परा अनुसार गैर निकालने की अपील की ।

 इस अवसर पर थाना प्रभारी अविनाश भोपले नायब तहसीलदार श्री धनजी मालवीय , सासंद प्रतिनिधि श्री मायाराम गौर , जिला उपाध्यक्ष श्री मांगी लाल दागी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री गिरीश कुमार सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष प्रीतम गौर , मुस्लिम कमेटी सदर हाजी रफीक उद्दीन , मुस्लिम कमेटी सदस्य रफीक , मुस्लिम कमेटी मुश्ताक भाई , मुस्लिम कमेटी सदस्य अनीश पठान, मुस्लिम कमेटी सदस्य शाहिल खान , सरपंच  अहमदपुर श्री आशीष अहिरवार , सरपंच बरखेङा हसन श्री हेम सिंह लोधी, सरपंच लोधीपुरा श्री प्रेम सिंह गुर्जर, सरपंच पाङल्या बलबीर सिंह दागी एवं गणमान्य नागरिक सहित अहमदपुर पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा है ।