पितृस्मृति वन में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस: NN81

Notification

×

Iklan

पितृस्मृति वन में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस: NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T14:01:34Z
    Share on

 Reported By: Jagdish Rathor

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


पितृस्मृति वन में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस: 

खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज पितृस्मृति वन ट्रान्सपोर्ट नगर में पितृस्मृति वन समिति द्वारा पौधा रोपण करके मनाया गया महिला दिवस जिसमे में मुख्य अतिथि जिला जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति सारीका लुम्वा जी ने लायन्स क्लब गुना दृष्टी की सदस्य और सर्व ब्राह्मण महिला सदस्यों के साथ मिलकर कार्यक्रम की शुरूआत वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर मार्ल्यापण करके की मुख्य अतिथि जिला जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति सारीका लुम्वा जी ने कहा कि महिलाये महल बनाती है और महिलायें अपने आप में एक सृष्टि है महिलाओं मे इतनी उर्जा है कि महिलाये अपने घर से निकल कर देश के विकास मे पूर्ण सहयोग कर रही है और उन्होने कहा कि पितृस्मृति वन को देख कर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है इस वन की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमे लगे पौधो की देख भाल बहुत ही अच्छे तरीके से हो रही है एक पौधा मुख्य अतिथि सारिका लुम्वा जी ने लॉयन्स क्लब गुना दृष्टी से सुषमा शर्मा, रेनु रतरा, अंजू जग्गी, सुनीता त्यागी, लमनी अरोरा, प्रतीभा मिश्रा, अर्चना अग्रवाल, बबीता मित्तल, आशा अरोरा और विश्व व्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ की सदस्य श्रीमति वंदना दुबे श्रीमति मोनू केशव शर्मा, श्रीमति ममता दिनेश शर्मा, राधा भार्गव, श्रीमति रेखा रविन्द्र कौशल, सुनीता शर्मा, मिताली समाधिया, किरण तिवारी, विध्या विरथरे, श्रीमति सपना शर्मा, इन सभी ने मिलकर पौधा रोपण कियापितृस्मृति वन के सदस्यों द्वारा सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की तस्वीर भेंट की जिसमें पत्रकार अतुल लुम्बा जी, है पार्षद कैलाश धाकड, रवि रतलामी, वीरेन्द्र सिंह अहिरवार (पीएनबी), एडव्होकेड विष्णु ओझा, अज वर्मा, कपिल राठौर हरिशंकर वर्मा राजा सिंह यादव महेश जाटव नरेंद्र सोनकर मनीष राठौर संजू सिसोदिया कमल कुशवाहा लक्ष्मण महाराज आरिफ खान द्वारा स्मृति चिह्न दिया गया मुख्य अतिथि जिला जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका लंबा जी का स्वागत श्रीफल और सॉल्व भेंट कर किया गया मंच का संचालन इंजीनियर गुलाब राज द्वारा किया गया आभार अनूप सोढ़ी द्वारा व्यक्त किया गया अंत में मुख्य अतिथि जिला जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका अंबाजी ने पानी की टैंकर को हरी झंडी दिखाकर टैंकर को रवनगी, जहां गुना ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम लगाया गया था अधिकतर पेड़ ऐसे होंगे जिनको अभी तक एक बार भी पानी नहीं दिया गया न्यूज़ नेशन 81 परिवार उन पेड़ लगाने वाले भाइयों से निवेदन करता है कि गर्मी के मौसम में उन पेड़ों की देखभाल भी करें और उन्हें अपनी भी समय पर दें जिससे उन पेड़ों की सुरक्षा हो सके जो बड़े होकर जनमानस के जीवन की सुरक्षा करें