Reported By: Shyam Parmar
उज्जैन, मध्यप्रदेश - गांव खरसौद खुर्द में रंग पंचमी के अवसर पर लगा मेला:
जब किसी एक स्थान पर बहुत से लोग किसी सामाजिक ,धार्मिक एवं व्यापारिक या अन्य कारणों से एकत्र होते हैं तो उसे मेला कहते हैं। मेले में तरह-तरह के क्रियाकलाप देखने को मिलते हैं और विविध प्रकार की दुकाने एवं मनोरंजन के साधन होते हैं।
सुनील राठौर द्वारा सूचना दी गई की
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव खरसोद खुर्द में रंग पंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन 18 मार्च से 20 मार्च 2025 तक हुआ मेले में महिलाएं बच्चे वृद्धजन और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
मेले में तरह तरह की दुकाने और विभिन्न तरह के झुले लगे जिसमें एक इंजन झुला, दो नाव और अन्य प्रकार के मनोरजन के साधन आये.! इंगोरिया पुलिस प्रसासन के सहयोग की वजह से मेले मैं कोई आपत्ति नहीं आयी और जनता ने बिना कोई परेशानी से मेला का आनंद लिया |