फतेहगढ थाना पुलिस नशे के विरूद्ध की कार्यवाही: NN81

Notification

×

Iklan

फतेहगढ थाना पुलिस नशे के विरूद्ध की कार्यवाही: NN81

10/03/2025 | मार्च 10, 2025 Last Updated 2025-03-10T14:26:17Z
    Share on

Reported By: Jagdish Rathor

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


फतेहगढ थाना पुलिस नशे के विरूद्ध की कार्यवाही: 

भले ही गुना पुलिस लगातार नशा जैसे पदार्थ पर लगातार करवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद, नशा तस्कर लगातार सामने आ रहे हैं ऐसा ही मामला सामने आया है जहां,राजस्थान तरफ से गांजा तस्करी करते बाईक सबार मां-बेटा किये गिरफ्तार आरोपियों से 2.1 किग्रा. गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त बाईक जप्त गुना पुलिस अधीक्षक गुना श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि के विरूद्ध निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के फतेहगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाईक परगांजा तस्करी करते मां-बेटे को 2.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 10 मार्च 2025 को जिले के फतेहगढ़ थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति व महिला राजस्थान तरफ से गांजा खरीदकर स्पलेंडर मोटर साइकिल क्रमांक MP08 ZD 9601 ग्राम अजरोडा-भाउपुरा के रास्ते होते हुए फतेहगढ तरफ आ रहे है । गांजा तस्करी की उक्त सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तस्करों पर कार्यवाही हेतु फतेहगढ़ थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम ग्राम अजरोडा- भाउपुरा रोड की पुलिया पर पहुंची, जहां पर राजस्थान तरफ से मुखबिर द्वारा बताई हुलिये उक्त मोटर साइकिल के आने आने पर पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें रोक लिया गया, जिनसे नाम पता पूछने पर बाईक चालक ने अपना नाम विमलेश पुत्र रामदयाल शर्मा उम्र 40 साल एवं पीछे बैठी महिला ने अपना नाम सावित्री बाई बताया|