हंडिया पुलिस ने कि जुआरियो पर कार्यवाही, मौके पर घेराबंदी कर रंगेहाथो पकड़ा: NN81

Notification

×

Iklan

हंडिया पुलिस ने कि जुआरियो पर कार्यवाही, मौके पर घेराबंदी कर रंगेहाथो पकड़ा: NN81

18/03/2025 | मार्च 18, 2025 Last Updated 2025-03-18T06:41:20Z
    Share on

 Reported By: Mohan Laal Nagle 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


हंडिया पुलिस ने कि जुआरियो पर कार्यवाही, मौके पर घेराबंदी कर रंगेहाथो  पकड़ा: 

  17/03/25  हंडिया,  हरदा। शाम 4 बजे मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पावर ग्रिड के पास बांगरूल पहाड़ी ग्राम बांगरूल में जुआ खेल रहे हैं पुलिस टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर रवाना होकर मौके पर घेराबंदी कर रंगेहाथो तांश के पत्तो पर रुपये पैसो का हार जीत का खेल जुआ खेलते कुल 06 लोगों को पकड़ा जिनके नाम पता पूछने पर  अपना नाम 01. विजय पिता उमाशंकर शिन्दे जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी बांगरूल 02. करण पिता रामेद गुर्जर भोज जाति कतिया उम्र 30 साल निवासी हीरापुर 03. सरवन पिता नारायण मराठा कोली उम्र 34 साल निवासी बांगरूल 04. अर्जुन पिता शंभू गोड उम्र 32 साल निवासी बांगरूल 05. हुकुमसिंह पिता भागीरथ मानिक जाति बलाई उम्र 40 साल निवासी बांगरूल 06. बलराम पिता मदनलाल साकल जाति माली उम्र 55 साल निवासी हीरापुर का होना बताया जिनके कब्जे से व फड से कुल नगदी 3260 रूपये एवं तांश के 52 पत्ते मिलने पर बजहा सबूत में जप्त कर आरोपियों के विरूध्द धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया