Reported By: Deepak soni
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
विश्व हिन्दू परिषद ने धर्म की रक्षा और विरोधियों के संगहार के लिए त्रिशूल दीक्षा दी:
ताल, मध्यप्रदेश - 29 मार्च शौर्य कुम्भ को लेकर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद जावरा जिले के ताल प्रखंड में बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम हुआ। जिसमें सर्व प्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलीत करके कार्यक्रम की शुरूआत की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गेहलोत ने बताया कि त्रिशूल दीक्षा हम हमारे धर्म की रक्षा के लिए, राष्ट्र के लिए, गोमाता की रक्षा के लिए, समाज के लिए, लव जिहाद से हमारी बहन बेटियों को बचाने के लिए, त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की है। गेहलोत ने कहा हमारे सभी देवी देवताओं के हाथों में भी शस्त्र हैं। इसलिए आज के समय में शस्त्रों की आवश्यकता है। गेहलोत ने कहा हम जात पात की बेड़ियों को तोड़कर समरसता के भाव के साथ आगे बढ़ रहे है। 29 मार्च को इंदौर में होने वाले बजरंग दल महाकुंभ के लिए प्रखंड, खण्ड स्तर पर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम में मंचासिन अर्जुन गेहलोत विभाग संगठन मंत्री रतलाम, सौरभ चतुर्वेदी विभाग मंत्री, विनोद शर्मा विभाग संयोजक, जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, लालसिंह जिला सह मंत्री, नारायण सिंह प्रखंड अध्यक्ष, कार्यक्रम में प्रांत गोरक्षा प्रमुख भेरूलाल माली, विभाग सह संयोजक राधेश्याम आंजना, राजाराम ओहरी, जिला सह संयोजक अर्जुन सिंह, संदीप राठौर, जिला कोषाध्यक्ष जीवन सिंह व जिले से ताराचंद और ताल प्रखंड की कार्यकारणी के साथ खंड ग्राम समिति के कुल 16 खंडों से 200 कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा ली, कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह गुर्जर ताल प्रखंड सयोंजक ने किया।