Reported By: Rahul Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित निस्तारण, जिला कलक्टर ने ग्राम मंदिरपुर में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं:
डग:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की आमजन की समस्याओं के पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के उद्देश्य से त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरूवार को डग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंदिरपुर में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों को सुनकर विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान करने तथा शेष समस्याओं का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कम से कम समय में निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए।
जनसुनवाई के दौरान मन्दिरपुर में माइक्रो डेम की मरम्मत करवाने तथा राजकीय विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारी को अन्य विद्यालयों से अध्यापकों का समायोजन कर अध्यापक लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान पात्र दिव्यांगों को पेंशन राशि नहीं मिलने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर दिव्यांगों के प्रमाण-पत्र बनाकर उनकी पेंशन राशि प्रारंभ करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र की दीवार टूटी होने की शिकायत पर तहसीलदार को दीवार की मरम्मत करवाने एवं नालों की सफाई नहीं होने पर विकास अधिकारी को होली से पूर्व अभियान चलाकर सफाई करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा मन्दिरपुर में व्यापक जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने तुरन्त जलदाय विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर जलापूर्ति में आ रही समस्या की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण द्वारा जमीन का सीमा ज्ञान करवाने की बात पर संबंधित पटवारी को जमीन का माप करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने एग्रीस्टैक योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविरों में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना सहित केन्द्र व राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्रों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने, इन्टरलॉकिंग करवाने, पेंशन सहित बिजली, सड़क एवं विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार डग सत्यनारायण नरवारिया, विकास अधिकारी कंचन बोहरा, स्थानीय प्रशासक सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।