जबरन वसूली और मारपीट मामले में 06 आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार की नकद राशि और मोबाइल बरामद:NN81

Notification

×

Iklan

जबरन वसूली और मारपीट मामले में 06 आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार की नकद राशि और मोबाइल बरामद:NN81

30/04/2025 | अप्रैल 30, 2025 Last Updated 2025-04-30T10:52:02Z
    Share on

 Reported By: Javid Sekh 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


जबरन वसूली और मारपीट मामले में 06 आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार की नकद राशि और मोबाइल बरामद:

नंदुरबार: 23 अप्रैल 2025 को नंदुरबार के जामदा इलाके में जबरन वसूली और मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

मामले की शिकायत भंगार व्यापारी औरंगजेब सैयद शेखावत ने की थी, जो ठाणे के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट के निवासी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उन्हें भंगार का सौदा दिखाने के बहाने नंदुरबार के पास जंगल में ले गए, जहां पर उनके साथ मारपीट कर उनसे नकद राशि, मोबाइल और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पैसे छीन लिए गए। इसके बाद नंदुरबार शहर पुलिस थाना में IPC की धारा 310(2), 311, 351(2)(3) के तहत दर्ज किया गया।

स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक हेमंत पाटिल को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी जामदा गांव के एक चौक में मौजूद हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री श्रावण दत्त एस के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. लाल उर्फ सचिन भिला भोसले (32 वर्ष)

2. कणेश निला भोसले(४० वर्ष)

3. भूर्या निला भोसले (30 वर्ष)

4. जैन जयदेव पवार (35 वर्ष)

5.हरेश शामराव भोसले (35 वर्ष)

6. सोनेश विनायक चव्हाण (27 वर्ष)

सभी आरोपी जामदा, तालुका साक्री, जिला धुले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से 50,000 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किया है। सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नंदुरबार शहर पुलिस थाने को सौंपा गया है।


इस संदर्भ में जिल्हा पुलिस अधीक्षक श्री श्रावण दत्त एस ने जिले के नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "कॉपर की तार, भंगार मटेरियल, सोने के आभूषण, चलन में नोट, औषधीय मणि या प्याज आदि सस्ते दामों में देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहें। ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विश्वास करने से पहले पूरी जानकारी लें और किसी संदेहजनक व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।"