Reported By: Sanjeev Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
दिल्ली से पकड़ा गया 59 लाख रुपए की सायबर ठग:
गंजबासौदा विगत दिनों आवेदक देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, निवासी वार्ड क्रमांक 14, शिवनगर, त्योंदा रोड, द्वारा थाना गंजबासौदा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मोबाइल नंबर 7704934125 और 7835049957 के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति ने उनसे धोखाधड़ी कर लगभग 59 लाख रुपये (₹58,61,958/-) की ठगी की है। इस पर अपराध क्रमांक 252/2025, धारा 318(4), 61(2) बीएनएस एवं 66(डी) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में गठित विशेष टीम:
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी गंजबासौदा श्री मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सफलता:
फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के पश्चात सायबर सेल ने बैंक खातों एवं लेन-देन की गहन जांच की।
तकनीकी विश्लेषण के दौरान संदेही खातों और मोबाइल नंबरों का पता चला।
त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर सेल द्वारा आरोपी के बैंक खातों को फ्रीज कराया गया और फरियादी की संपूर्ण राशि को लीन मार्क कराया गया।
फरियादी को न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु समझाइश दी गई।
समस्त कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर, न्यायालय द्वारा फरियादी को राशि लौटाए जाने के आदेश पारित किए गए।
पुलिस की प्रभावी कार्यवाही:
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम को दिल्ली रवाना किया गया।
दिल्ली के सुल्तानपुरी क्षेत्र में आरोपी मोहम्मद अली पिता इक्तेदार हुसैन रिजवी (उम्र 25 वर्ष) को उसके निवास स्थान से अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।
तरीका वारदात एवं उद्देश्य:
आरोपी एक निजी कंपनी में एजेंट के रूप में कार्यरत था जो कमीशन के आधार पर काम करता था।
आरोपी को ग्राहकों का डाटा बीमा कंपनियों के द्वारा पॉलिसी कराने हेतु उपलब्ध कराया जाता था।
आरोपी द्वारा ग्राहकों से बात करने हेतु फर्जी मोबाईल नंबर तथा फर्जी ई मेल ID का उपयोग किया जाता था।
आरोपी द्वारा फरियादी देवेन्द्र रघुवंशी के नाम पर विभिन्न बीमा पोलिसी कंपनियों भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेन्स, मेक्स लाइफ इंश्योरेन्स, प्रीमेरिका लाइफ इंश्योरेन्स, स्टार यूनियन दाईची, श्रीराम लाइफ इंश्योरेन्स, कोटक लाइफ इंश्योरेन्स की 13 पॉलिसी तथा फरियादी की पत्नी रीना के नाम पर 5 और बेटे के नाम पर 01 पोलिसी की गई। इस प्रकार फरियादी के परिवार के नाम पर कुल 19 पॉलिसी कीमत लगभग 27 लाख 25 हजार है तथा फरियादी की धनराशि का दुरूपयोग कर अन्य व्यक्तियों के नाम पर आरोपी द्वारा विभिन्न कंपनियों की कुल 19 पॉलिसी राशि लगभग 31 लाख 42 हजार रूपए की गयी है। जहाँ से वह बीमा कंपनियों के नाम पर लोगों को कॉल करता था।
फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों को झूठे प्रलोभन देकर 10% कमीशन कमाने का लक्ष्य रखता था।
फरियादियों से फर्जी मेल आईडी, सिम कार्ड एवं मोबाइल नंबरों के माध्यम से संपर्क किया जाता था।
फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर, बाद में उन्हें निरस्त कर, बीमा राशि को स्वयं के खातों में ट्रांसफर कर लेता था।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
मोहम्मद अली पिता इक्तेदार हुसैन रिजवी, उम्र: 25 वर्ष, निवासी सुल्तानपुरी, जिला उत्तर पश्चिम दिल्ली।
*इस उल्लेखनीय कार्य में सराहनीय भूमिका रही
थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार
उप निरीक्षक लखन कुमार साहू
उप निरीक्षक रितुराज सिंह (थाना प्रभारी पथरिया)
उप निरीक्षक गौरव रघुवंशी
प्रधान आरक्षक पवन जैन
प्रधान आरक्षक रोहित रैकवार
आरक्षक राजू जाट
आरक्षक रूपेश मेहता
आरक्षक ब्रजेश जैन
आरक्षक अरविंद .यादव
आरक्षक राकेश महोबिया की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।