ट्राइडेंट ग्रुप की सौगात -निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: NN81

Notification

×

Iklan

ट्राइडेंट ग्रुप की सौगात -निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: NN81

27/04/2025 | अप्रैल 27, 2025 Last Updated 2025-04-27T10:12:41Z
    Share on

 Reported By : Virendra Taneja 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99



ट्राइडेंट ग्रुप की सौगात -निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 

स्थान: पीलिकरार तिथि: 26 अप्रैल 2025 समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

ट्राइडेंट ग्रुप की CSR इकाई के अंतर्गत "हेल्थ ऑन व्हील" मोबाइल एम्बुलेंस द्वारा परियोजना की शुरूआत मधुबन अस्पताल (ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन) की इकाई के सहयोग से किया जा रहा है। इस पहल के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


शिविर में उपलब्ध निःशुल्क सेवाएं:

1.अनुभवी डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवम परामर्श 

2.बी.पी., शुगर और एच.बी.(हीमोग्लोबिन) की जांच

3. दवाईयों का वितरण

4. गंभीर मामलों के लिए रेफर एवं मोबाइल एम्बुलेंस की सुविधा।


खुद भी आएं और अपनों को भी साथ लाएं।

एक स्वस्थ गांव की दिशा में यह कदम मिलकर बढ़ाएं।

सौजन्य से:

ट्राइडेंट ग्रुप

(ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन)