भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व नगर पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन व पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से भेंट की :
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन जी ने आज बालोद जिला कार्यालय में जिला कलेक्टर श्रीमती दिव्या मिश्रा जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र राय जी भी उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक में बालोद जिले एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों, भूमि के आधिपत्य से जुड़े मुद्दों, तथा कानून व्यवस्था को लेकर गहन विमर्श हुआ।
पुलिस अधीक्षक से स्थानीय थाने की स्थिति, जनता की सुरक्षा एवं शिकायत निवारण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के विषय में विशेष रूप से चर्चा की गई।
यह बैठक क्षेत्र के विकास और नागरिकों की भलाई हेतु एक महत्वपूर्ण कदम रही।