Reported By: Virendra Taneja
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
निर्मल नर्मदा अभियान के अंतर्गत पृथ्वी दिवस सप्ताह मनाया:
बुधनी,सीहोर : हमें गर्व है कि हमने नर्मदा नदी के आंवली घाट पर 100 से अधिक स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों के साथ पृथ्वी दिवस सप्ताह मनाया।
इस सप्ताह के दौरान ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० (ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन) इकाई ने स्थानीय प्रशासन, ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सफलतापूर्वक निर्मल नर्मदा अभियान का शुरुआत किया।
सभी ने मिलकर आंवली घाट की सफाई और पुनरुद्धार का कार्य किया और प्रकृति के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।
इसमें ट्राइडेंट ग्रुप के चेयमैन पद्मश्री श्री राजिंदर गुप्ता जी एवं सी० एस० आर० प्रमुख श्रीमती मधु गुप्ता जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री दिनेश सिंह तोमर, एस०डी०एम० बुधनी एवं श्री नितिन मल्होत्रा के सानिध्य में सी०एस०आर० टीम के अरविंद गिरी व उनकी टीम के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव सहित 100 से अधिक स्वयंसेवकों और स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।
आइए, हम सभी मिलकर एक स्वच्छ और हरित पृथ्वी के लिए काम करना जारी रखें!
निर्मल नर्मदा - एक बेहतर कल की ओर एक कदम- जल है तो कल।