डगः- पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डग के छात्र प्रखर वर्मा पिता दयाराम वर्मा, ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 94.33% अंक प्राप्त कर डग कस्बे का नाम पूरे जिले में रोशन किया है।प्रखर की इस उत्कृष्ट उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे विद्यालय और कस्बे में गर्व का माहौल है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रखर के परिश्रम, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्रखर की सफलता से डग कस्बे के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और नियमित अध्ययन को जाता है।विद्यालय प्रधानाचार्य ने प्रखर को विद्यालय का गौरव बताते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं।
डग से News Nation 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट