Reported By: Dinesh kumar Netam
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
मा.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 96, 00लाख रु कि राशि राजाराव पठार, कर्रेझर के विकास कार्यों के लिए स्वीकृत दी थी:
माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्वीकृत राशि से निर्माण में कार्य राजा राव पठार में किया जा रहा है जिसकी जांच व गुणवत्ता को देखने के लिए आयोजन समिति के महेश रावटे कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्यों में भवन निर्माण, सड़क निर्माण व प्रकाश व्यवस्था के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। आपको जानना जरूरी है, गुरुर विकासखंड स्थित राजाराव पठार में 8 दिसंबर से क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण के शहादत दिवस पर तीन दिवसीय वीर मेला का आयोजन वृहद पैमाने पर होता है । यह आयोजन बालोद, धमतरी व कांकेर जिला सर्व आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है। सर्व आदिवासी समाज की माने तो इस तीन दिवसीय वीर मेला में डेढ़ से दो लाख लोग शामिल होते है,कांकेर नेशनल हाईवे से लगे राजाराव पठार के वीर मेला प्रति वर्ष 8, 9 और 10 दिसंबर को होता है । यहां पर बस्तर संभाग सहित प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंते है । मेले की खासियत यह कि आदिवासी समाज अपनी महापंचायत इसी मेले में करता है, जहां पर समाज से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों को सरकार के सामने रखा जाता है। यहां पर आदिवासी संस्कृति की विशेष झलक देखने को मिलती है। देव स्थापना, देव मिलन से लेकर आदिवासी लोक नृत्य, आदिवासी हाट बाजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी प्रतिभा सम्मान जैसे विभिन्न आयोजन होंते है ।
यह आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह की याद में साल 2014 से मेले का आयोजन राजाराव पठार स्थित कर्रेझर हो रहा है। यह आयोजन बालोद, धमतरी, कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के सामूहिक सहयोग से होता है।
देव मेला, आदिवासी हाट बाजार, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम रेला पाटा, आदिवासी महापंचायत जैसे विशेष आयोजन होता । जिससे पुरे प्रदेश मे आदिवासियों के सम्मिलित होने से यह वीर मेला कि अलग पहचान है ।हो रहे निर्माण कार्यों कि निरीक्षण के दौरान महेश रावटे कोषाध्यक्ष वीर मेला आयोजन समिति, कृष्ण कुमार ठाकुर महासचिव वीर मेला आयोजन समिति, कमल नारायण ध्रुव उपाध्यक्ष,समीर धुर्वे मीडिया प्रभारी और दुष्यंत नागवंशी अध्यक्ष युवा प्रभाग आदि