Reported By: Dinesh Kumar Netam
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas9
गोंडवाना गोण्ड महासभा संयुक्त अंतराजीय कार्यक्रम का आयोजन के संदर्भ मे कार्यशाला आयोजित की गई:
गोंडवाना गोंड महासभा संयुक्त अंतर राज्य कार्यक्रम का आयोजन आगामी दिनों में विकासखंड डंडी के आवरी ग्राम में 1920 21 में 2025 को गोंड महासभा का सामाजिक सम्मेलन रखा गया है इस कार्यक्रम में ब्लॉक महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य की 11 विधानसभा क्षेत्र व लोकसभा की तीन क्षेत्र के गुण समाज के महिला पुरुषों का सामाजिक कार्यक्रम आयोजित है। जिसे देखते हुए संभाग स्तरीय गोंड महासभा मोहला के दिशा निर्देश पर अगामी पंचवर्षीय महासभा 19*20*21 मई माह 2025 स्थान डौंडी ब्लाक के अंतर्गत अवारी ग्राम में होना तय है कि जिसकी सफल आयोजन की तैयारी के लिए ब्लाक डौंडी के 116 ग्राम के युवाओं का वकार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें पुरे महासभा के युवाओं को 10 जोन तैयार कर 10 अलग अलग ग्रुपों विभक्त कर ग्रुप का नाम और अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है जिसमे महासभा क्षेत्रांतर्गत सभी 12 ब्लाक के 50-50 युवा 10 वों ग्रुप मे ज्वाईनट होंगें । संभाग स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी युवाओं को एकजुटता से कार्य करने प्रेरित किया गया।