बाड़ी जमीन फेंसिंग करने के दौरान विवाद हुआ और हवाई फायर किया मौके पर पुलिस पहुंची जब मामला शांत हुआ - NN81

Notification

×

Iklan

बाड़ी जमीन फेंसिंग करने के दौरान विवाद हुआ और हवाई फायर किया मौके पर पुलिस पहुंची जब मामला शांत हुआ - NN81

18/05/2025 | मई 18, 2025 Last Updated 2025-05-18T11:52:13Z
    Share on

 जमीन विवाद में चली गोली - बाड़ी जमीन फेंसिंग करने के दौरान विवाद हुआ और हवाई फायर किया मौके पर पुलिस पहुंची जब मामला शांत हुआ 


बिग-ब्रेकिंग

 स्थान-रायसेन लोकेशन-बाड़ी 

रायसेन जिले के बाड़ी नगर का पूरा मामला


फरियाद बताया कमलेश उर्फ बबला गौर पिता हरचंद गौर उम्र 36 साल वार्ड क्र. 09 बाड़ी में रहता हूं खेती किसानी एवं मजदूरी करता हूं। रविवार के सुबह 09.00 बजे करीब मेरे परिचित के पकज श्रीवास्तव उर्फ डब्बू भैया निवासी वार्ड क्र. 12  एवं सकील खान निवासी वार्ड क्र. 12 ब्लाक कालोनी बाड़ी ने बोला कि हमने बाड़ी में बक्तरा चौराहे के पास भोपाल रोड पर खेत खरीदा है उसमें अपने हिस्से में बोडे (पत्थर) गड़ाने है और मजदूरो को को लेकर खेत मे खोडे गड़ा दो। तथा डब्बू भैया व सकील खान ने खेत पर जाकर जहां से  खोड़े गड़ाने थे वह जगह बताई। तब मैं अन्य मजदूरो राकेश उईके निवासी वारना कालोनी बाड़ी व सकील उर्फ खन्ना के खेत पर काम करने वाले छिदवाड़ा के चार मजदूरो को लेकर डब्बू भैया व सकील खान के कहने पर देवेन्द ठाकुर की खोड़े की दुकान अटवाल पेट्रोल पंप के सामने  से 20 खोड़े लोडिंग आटो में लेकर बक्तरा चौराहे पर ब्रिज के पास खेत के किनारे रखवाकर दोनो के द्वारा बताये स्थान पर खोड़ गड़ाने के लिये गड्डा करवा रहा था। कि तभी दोपहर 12.00 बजे करीब खेत के किनारे भोपाल रोड पर सुशील मिश्रा अपने लड़के व पिता के साथ रायफल लिये कार क. एमपी 04 सीटी 3437  कत्थाई कलर से आकर रूके व मुझे मा बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगे बोले  खेत से बाहर निकलो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई खेत में घुसने की व कैसे खोड़े गड़ाने लगे। मैंने कहा हम लोग मजदूर है हमको खोड़े गड़ाने के लिये बोला तो सुशील मिश्रा मुझसे बोला खेत से बाहर निकलो नही तो गोली मार देंगे। हम लोग बाहर निकल ही रहे थे कि हम लोगो को डराने के लिये हाथ में लिये रायफल से ऊपर नाल करके हवाई फायर कर दिया तथा दूसरी बार भी लोड किये तो हम लोग डर के मारे दौड़कर खेत के बाहर भागे तब भी तीनो लोग एक राय होकर हम लोगो को गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी दे रहे थे पुलिस ने धारा 125.296.351./3/.5/3/ बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया है