मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित : NN81

Notification

×

Iklan

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित : NN81

01/05/2025 | मई 01, 2025 Last Updated 2025-05-01T05:28:30Z
    Share on

  Reported By: Ranjeet Sansi 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत  सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित : 

अशोक नगर जिले तहसील मुंगावली की पुरानी कृषि उपज मंडी में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस समारोह में कुल 108 जोड़ों ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की, जिनमें से 89 जोड़ों ने हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया जबकि 19 जोड़ों के निकाह मुस्लिम परंपराओं के अनुसार सम्पन्न हुए। यह आयोजन सामाजिक समरसता, एकता और सहयोग की उत्कृष्ट मिसाल बना। मंच को आकर्षक रूप से सजाया गया था और पूरे कार्यक्रम में पारंपरिक व आधुनिक व्यवस्थाओं का सुंदर समन्वय देखने को मिला। विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपने हाथों से उपहार स्वरूप साड़ी भेंट की, जिसे सभी ने "प्यार और आशीर्वाद की सौगात" के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करती है और बेटियों के विवाह को एक गरिमापूर्ण अवसर बनाती है। विवाह सम्मेलन का उद्देश्य न केवल सामूहिक विवाह की परंपरा को बढ़ावा देना था, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करना था। इस आयोजन में विवाह योग्य जोड़ों की विधिवत पंजीयन, और विवाह प्रमाणपत्र की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी।