लोकेशन: सरना, रघुनाथनगर (छत्तीसगढ़)
सरना,रघुनाथनागर
----------------------------------------
प्राथमिक वनों.सहकारी समिति बेतो के फड़ सरना के फड़ चुरैलपहरी.....दिनांक 20 / 5 / 2025 को प्राथमिक वनों.सहकारी समिति मर्यादित बेतो के ग्राम सरना फड़ सरना एवं चूरैल पहरी के समस्त संग्राहक आपस में आम सहमति बनाते हुए संबंधित- क्रेता प्रतिनिधि, समिति पोशक अधिकारी, प्रबंधक, फड़मुंशी, फड़ अभिरक्षक, एवं ग्राम के जनप्रतिनिधि, एवं ग्राम की जनता के उपस्थिति में निम्न निर्णय लिया गया। तेंदूपत्ता की गुणवत्ता में सुधार एवं तेंदूपत्ता की गड्डियों में पत्तियों की संख्या 48 से 50 पत्ते का होना सुनिश्चित किया गया है। गड्डी में कम से कम एक बीड़ी बनने लायक पत्ता हो, एवं कटा, फटा,माता दाग वाला पत्ता ना हो।फड़ पर तेंदूपत्ता की खरीदी बिना चेकर से चेक कराए फड़ पर कोई भी संग्राहक चट्टा नहीं लगाएगा। एवं खरीदी समय शाम:05:00बजे से 08:00 बजे तक एवं प्रातः 10:00 बजे तक होगा, उसके बाद जो तेंदूपत्ता लायेगा उसका खरीदी नहीं किया जाएगा। खरीदी के अगले दिन क्रेता प्रतिनिधि द्वारा तेंदूपत्ता अगले दिन तेंदूपत्ता रिजेक्ट करेंगे, एवं संग्राहक बिना किसी से लड़े , झगड़े अपना तेंदूपत्ता सुधार हेतु, अपने घर लेकर जाएगा। जिनका पत्ता चेक हो जाएगा, उसका पत्ता पुनः चेक नहीं होगा एवं कोई संग्राहक राज्य से बाहर का पत्ता लाकर नहीं बेचेगा , जो बेचेगा उसका पत्ती जपति होगा। और कार्यवाही भी होगा।
न्यूज़ नेशन 81 टी.वी.प्रेस से एरिया ( stinger),,, लालबाबु जायसवाल की रिपोर्ट....