उमरिया जिले में सक्षम कार्यक्रम की टीम ने सहायक आयुक्त महोदया श्रीमती डॉ. पूजा द्विवेदी जी से मुलाकात की। इस बैठक में सक्षम कार्यक्रम की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट साझा की गई और सक्षम प्रोग्राम की सफलता की पुस्तक भेंट की गई।
आगामी बैठक और विद्यालय भ्रमण पर चर्चा
आगामी बैठक के लिए चर्चा की गई और सहायक आयुक्त महोदया ने स्वयं उपस्थित होने में रुचि दिखाई। इसके अलावा, विद्यालय भ्रमण के लिए भी कहा गया है।
सक्षम सेल यूनिट और नोडल अधिकारी चयन पर सहमति
नौरोजाबाद //उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
सक्षम कार्यक्रम के संदर्भ में सक्षम सेल यूनिट और नोडल अधिकारी चयन के संदर्भ में चर्चा की गई, जिसमें सहायक आयुक्त महोदया ने सहमति जताई।
सक्षम कार्यक्रम की विशेषताएं
सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा किशोर-किशोरियों को जीवन कौशल की शिक्षा दी जा रही है, जिससे वे अपने व्यवहारिक समस्याओं का हल आसानी से कर सकें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उनके विकास में मदद करना है।
बैठक में उपस्थित सदस्य
इस बैठक में सक्षम कार्यक्रम जिला प्रबंधन महारान प्रताप सिंह, सक्षम कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय सर, और सक्षम ब्लॉक मैनेजर संदीप कुमार शुक्ला उपस्थित थे।