Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

ग्राम जिया में आयोजित समाधान शिविर रहा ऐतिहासिक रूप से सफल - NN81

 सुशासन तिहार 2025

बेमेतरा छत्तीसगढ़ 

संवाददाता परमेश्वर यादव 


बेमेतरा 21 मई 2025:- 

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित "सुशासन तिहार 2025" के अंतर्गत आज बेमेतरा विकासखंड के ग्राम जिया में एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से ज़मीन पर उतारना, ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और प्रशासन को सीधे जनता के दरवाज़े तक लाना रहा। जिया क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 10 ग्राम पंचायतों — जिया, जौंग, बहिंगा, अर्जुनी, पथर्रा, बसनी, मटका, चोरभट्टी, ताला आदि के ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


समाधान शिविर में रिकॉर्ड 3053 आवेदन, सभी का हुआ निस्तारण

इस शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 3053 शिकायतों व आवेदनों का निस्तारण किया गया, जिसमें विद्युत, कृषि, रोजगार, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, आपदा प्रबंधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और स्कूल शिक्षा विभाग की समस्याएँ शामिल थीं। प्रशासन ने दिनभर की संयुक्त कार्यवाही से सभी आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया, जिसका सभी के सामने वाचन करके बताया गया ।


मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने किया शिविर का उद्घाटन

शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू के करकमलों से हुआ। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि शासन की योजनाएँ अब सीधे गाँव तक पहुँचें। अब नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टोरेट के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि समाधान आपके गाँव में ही उपलब्ध होगा।"

                          उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी स्वयं तपती गर्मी में भी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और सुशासन तिहार के माध्यम से शासन को आमजन से जोड़ने का कार्य हो रहा है।


योजनाओं के हितग्राहियों को मिला लाभ

विधायक श्री साहू ने शिविर में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना, मनरेगा, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, स्वास्थ्य कार्ड, प्रमाण पत्र आदि वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएँ।


महिलाओं को सशक्त, किसानों को समृद्ध बना रही है सरकार

विधायक साहू ने कहा, "महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरू की है, जिससे महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। किसानों को सरकार ने ₹3100 प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी की व्यवस्था की है। यह सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता का प्रमाण है।”


बिजली और जल संकट पर सख्त रुख

विधायक श्री साहू ने शिविर में सबसे अधिक विद्युत और जलापूर्ति से संबंधित शिकायतें आने पर विद्युत विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मंच से फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "गर्मी के इन कठिन दिनों में बिजली कटौती और जल संकट किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। यदि अधिकारी समय पर कार्य नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि जहां कहीं भी जल संकट की स्थिति है, वहाँ तुरंत बोर खनन या वैकल्पिक जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

                      शिविर में रजक विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गजानंद साहू, जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष प्रतिनिधि जय दिवाकर, जिया सोसायटी अध्यक्ष डीई साहब, सहित जिया, बसनी, पथर्रा, बहिंगा, जेवरा आदि 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्म

सुशासन तिहार का यह शिविर न केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया थी, बल्कि यह ग्रामीण जनजीवन में शासन की उपस्थिति और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण बना। इस शिविर के सफल आयोजन से यह सिद्ध हुआ कि जब इच्छाशक्ति प्रबल हो, तो शासन और जनता के बीच दूरी समाप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes