नौरोजाबाद //उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया जिले के अंतर्गत ग्राम सेहरा टोला के जलहली धाम प्रांगण में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के पावन अवसर पर महाराणा क्षत्रिय महासभा द्वारा भाव शौर्य यात्रा निकाली जाएगी, हर वर्ष की भांति इस वर्ष 29 मई तिथि रंभा तीज दिन गुरुवार को मनाई जाएगी इस अवसर पर उनकी वीरता और साहस को याद करते हुए एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा!!
कार्यक्रम इस प्रकार:-शोभा यात्रा मां ज्वाला धाम उचेहरा से सुबह 9:00 बजे मां ज्वाला धाम के संस्थापक प्रमुख बड़े महाराज जी के सानिध्य में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की एवं मां ज्वाला माता रानी की पूजा अर्चना कर शुभारंभ होगी, वहां से चलकर पठारी फाटक, करकेली अमहा फाटक, पुलिस लाइन होते हुए,(खलेशर नाका) में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी की स्थापित दिव्य प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर नारियल अगरबत्ती से पूजा अर्चना किया जाएगा, तपश्चात वहां से चलकर गांधी चौक, जय स्तंभ रानी दुर्गावती चौक, सगरा मंदिर में विराजमान भोलेनाथ शिव शंकर भगवान जी को नारियल अगरबत्ती फूल माला से पूजा अर्चना कर, घंघरी, नाका बाईपास रोड होते हुए,वापसी करकेली होते हुए नौरोजाबाद, महुरा, विंध्या कालोनी, होते हुए, घुलघुली, नरवार, सकरवार से सेहरा टोला जलहली धाम मंदिर में शौर्य यात्रा पहुंचेगी, वही विराजमान सभी देवी-देवताओं का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी, जहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर विधिवत वैदिक मंत्रो से उच्चारण कर पंडित शिवम तिवारी जी द्वारा पूजा अर्चना कराया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अच्छी सम्मिलित रहेंगे!!
तत्पश्चात 3:00 बजे से मंचीय कार्यक्रम संपन्न होगा