जनपद सदस्य मंजू बैंस ने जिलाधीश से मिलकर किए सौजन्य मुलाकात: NN81

Notification

×

Iklan

जनपद सदस्य मंजू बैंस ने जिलाधीश से मिलकर किए सौजन्य मुलाकात: NN81

03/05/2025 | मई 03, 2025 Last Updated 2025-05-03T10:07:55Z
    Share on
Reported By: Dinesh Kumar Netam 
Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


जनपद सदस्य मंजू बैंस ने जिलाधीश से मिलकर किए सौजन्य मुलाकात:

 आज क्षेत्र क्रमांक 4 के जनपद सदस्य मंजू बैंस बालोद जिलाधीश दिव्या उमेश मिश्रा जी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या और  विकास कार्यों के लिए चर्चा किए और विकास कार्य का मांग पत्र प्रेषित किए जनपद सदस्य मंजू बैंस ने जिलाधीश महोदय को बताया कि किसानों की सिंचाई के लिए राज्य शासन से बजट में प्रावधान है जिसे शीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति के लिए चर्चा हुवा इस योजना के क्रियान्वयन से किसानों को बहुत लाभ होगा और किसानों के आर्थिक स्थिति के साथ चिंतामुक्त किसानी कर पाएंगे यहां योजना हमारे कुसुमकसा में लघु सिंचाई योजना अनुसूचित जनजाति उप योजना के तहत बजट में स्वीकृति है जिसमें जिलाधीश ने शासन के साथ किसानों के मंशानुरूप कार्य को प्रगति देने की बात कही कुसुमकसा में पुलिस चौकी निर्माण के लिए भी जिलाधीश से चर्चा हुवा जिसमें बालोद पुलिस अधीक्षक से सार्थक बात हुवा पत्र के माध्यम से मंजू बैंस ने कलेक्टर महोदया जी विकास कार्यों के लिए चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कुसुमकसा के ग्राम पंचायत के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दस लाख रुपए और वार्ड 1 में कला मंच निर्माण के लिए पांच लाख रुपए वार्ड 2 में सीसी रोड निर्माण के लिए पांच लाख रुपए वार्ड 3 के सीसी रोड के लिए पांच लाख रुपए वार्ड 4 में सीसी रोड के लिए पांच लाख रुपए वार्ड 20 के सीसी रोड के लिए पांच लाख रुपए और अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरमुरकसा के लिए दस लाख रुपए की सीसी सड़क बनाने के लिए मांग पत्र जिलाधीश महोदय जी को सौंपा