अशोक नगर जिले में 90% आंगनबाड़ी ऐसी है जहां मेनू के अनुसार पोषण आहार नहीं दिया जाता सिर्फ कागजों में दर्ज किया जाता है कुछ आंगनबाड़ी ऐसी हैं जो कि कभी नहीं खुलती ना तो कोई चेक करने जाता है तो आंगनबाड़ियों में चल रही है अपनी मनमानी लगता है शासन की आंखों में पट्टी बांधकर बैठी हुई है ना तो इन पर कोई कार्रवाई होती है ना इन लोगों पर कुछ करते हैं
› अशोकनगर (मध्यप्रदेश)
› मध्यप्रदेश
अशोक नगर जिले में 90% आंगनबाड़ी ऐसी है जहां मेनू के अनुसार पोषण आहार नहीं दिया जाता