गुण्डरदेही
लोकेशन -पैरी
तारीख 04/06/25
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला बालोद में दिनांक 29- 5 - 25 से 12- 6_25 तक कुल 15 दिवस तक बालोद जिला में राष्ट्रीय अभियान विकसित कृषि संकल्प अभियान ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है किसानों को मौसम खरीब सीजन 2025- 26 प्रारंभ होने से पहले खेत की तैयारी अच्छे फसल पैदावार हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र बालोद के साथ-साथ कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है इस प्रशिक्षण में ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई दलहन तिलहन कोदो कम अवधि वाले अच्छी किस्म के धान अरहर उरद, घोंघा रोग, खरपतवार नियंत्रण विधि , वर्मी कंपोस्ट निर्माण, धान उपचार विधि इत्यादि के बारे में कृषि विभाग द्वारा विस्तार से बताया जा रहा है इसी प्रकार उद्यानिकी, पशुपालन व मत्स्य विभाग द्वारा अपने अपने विभाग की जानकारी दी जा रही है ताकि कृषकगण छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके उक्त कार्यक्रम में उप संचालक कृषि बालोद जी एस धुर्वे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हितेश्वरी सूर्यवंशी, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष माधव सिंह, भारतीय किसान सामाजिक कार्यकर्ता महेश चौधरी,मधु देशमुख सरपंच पैरी, हरिवंश जोशी सांकरी सरपंच, प्रमोद गड़ेवाल, रूपाली मरकाम, नमिता सिंह, भूपेश साहू,महेश चौधरी,अर्जुन सिंह भरत कुमार, चंद्र शेखर कौर,दीपिका ठाकुर, एवं आस पास के जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए
रिपोर्टर
न्यूज़ नेशन 81 गुण्डरदेही के लिए संवाददाता रुपचंद जैन की रिपोर्ट