खाद की कमी, कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने लगाए सरकार विरोधी नारे, समितियों में खाद उपलब्ध कराने की मांग रखी - NN81

Notification

×

Iklan

खाद की कमी, कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने लगाए सरकार विरोधी नारे, समितियों में खाद उपलब्ध कराने की मांग रखी - NN81

26/06/2025 | जून 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T07:34:57Z
    Share on

=


बलराम यादव 

पाटन। जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक के बाद आज जब बैठक समाप्त हुआ उसके बाद कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्यों ने सभागार के बाहर काफी जमकर नारेबाजी भी की। जनपद सदस्यों का कहना था कि खेती का समय है और अभी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है।  सेवा सहकारी समितियां में किसानों के मांग के अनुरूप खाद का भंडारण नहीं होने से किसान खाद लेने के लिए भटक रहे हैं। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने  मांग किया कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को खाद उपलब्ध कराएं  इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, जनपद सदस्य रश्मि वर्मा, उर्वशी वर्मा, आनंद बघेल, दिनेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, भेद प्रकाश वर्मा, विजय जैन सहित अन्य मौजूद रहे।