साहिबगंज जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
तीनपहाड़/साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक मुख्य बाजार मे दीपक ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान में अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने दिन दहाड़े डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया। वही पीड़ित दुकानदार अजीत शर्मा ने बताया कि मैं अपनी दुकान पर करीब शाम 5:00 बजे बैठा हुआ था, अचानक दो बाइक पर सवार चार लुटेरे मेरी दुकान के सामने रुके साथ दुकान घुसने के साथ ही मेरे साथ हथियार के बल पर मारपीट करने लगे। वही दुकान में रखे चांदी के जेवरात लगभग जिनका वजन 4 किलो है। लुटेरो ने शीशा तोड़कर चांदी के आभूषण निकलने लगे तभी दुकानदार ने अपराधियों को रोका तो लुटेरों ने बंदूक से गोली चला दी। साथी ही दुकान में रखें सभी चांदी के समान को लूट कर दुकान से बाहर निकाल कर बंदूक से फायरिंग करते हुए भाग निकले ठीक है। घटना शाम 5 बजे शाम की बताई जा रही है। गोली चलते ही कल्यानचक के सभी दुकानदारों अपने अपने दुकान को बंद कर दिया। लूटपाट के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारो व घर वालो मे भय माहौल बना हुआ है। लूटपाट की घटना से ग्रामीणों मे आक्रोश। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि थाना से महज 5 किलोमीटर के अन्दर दिन मे ही लूटपाट से ग्रामीणों मे गुस्सा होकर कहा कि घटना में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो। घटना की जनाकारी मिलते ही राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुचकर दुकानदार से लूटपाट की वारदात की जानकारी लेते हुए, बगल सिंगार स्टोर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे। साथ ही एसडीपीओ ने स्थल से सभी जानकारी लेते हुए छानबीन मे जुट गए। साथ ही दुकान के बाहर गोली गिरी हुई मिली जहाँ पुलिस ने चारो और से गोली को घेर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर श्याम लाल हांसदा, तीनपहाड़ थाना प्रभारी एमके पांडेय, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, राजमहल के एसआई सहित पुलिस बल उपस्थित थे।