झांसी। जनपद के थाना व कस्बा मोंठ में मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर कुछ लोगों ने पिता पुत्र की मारपीट कर दी, जिसमें बुजुर्ग पिता गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अखाड़ापुरा मोहल्ला में काशीराम कुशवाहा (80) सरकारी जमीन पर बने मंदिर में निर्माण कार्य के लिए माप कर रहा था। इसी को लेकर खानदान के ही कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। मामूली विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया, करीब तीन चार लोग हाथों में लाठी-डंडे और लोहा की छड़ लेकर आए, काशीराम के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। मारपीट में काशीराम के सिर,पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं।
झगड़े की सूचना मिलते ही काशीराम का पुत्र मूलचंद कुशवाहा (55) अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। मूलचंद ने बताया कि उसके साथ भी मारपीट हुई, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने घायल काशीराम को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया।