अजल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर का शुभारंभ - NN81

Notification

×

Iklan

अजल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर का शुभारंभ - NN81

08/06/2025 | जून 08, 2025 Last Updated 2025-06-08T12:53:26Z
    Share on


झांसी|उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा बुंदेलखंड के प्रथम पीपीपी मोड पर झांसी के सबसे बड़े 50 बेड आईसीयू सहित, 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एजल स्मार्ट सिटी होस्पिटल का शुभारंभ 11 मार्च 2025 को झांसी में किया गया। इस हॉस्पिटल में बहुत ही सस्ती दरों पर सभी प्रकार की खून की जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, के साथ वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यहां पर

सभी प्रकार की दवाइयां पर भी 50% तक की छूट उपलब्ध होगी। इसी के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज वरिष्ठ एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा बहुत ही रियायती दरों पर उपलब्ध होगा ।

इसी क्रम में 7 जून 2025 को एजल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल परिसर में बने मंदिर में श्री राजाराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ  प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कड़ी में एजल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल झांसी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर योजना का शुभारंभ सेना के ब्रिगेडियर  अमित सरीन, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल झांसी कैंट कर्नल   निखिल सचदेवा,लोकसभा सांसद  अनुराग शर्मा,  महापौर झांसी  बिहारी लाल आर्य, नगर आयुक्त   सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया ।अस्पताल ने रक्षा कर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत सभी रक्षा कर्मियों और उनके परिवार को अस्पताल की सेवाओं पर 15% की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।


अस्पताल परिवार का यह प्रयास हमारे देश की सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक है। महापौर  बिहारी लाल आर्य ने हॉस्पिटल परिसर में ऑपरेशन सिंदूर के शुभारंभ  होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।