शाहपुर : पहावाड़ी रोड पर नाले में आग लगा दी गई जिससे वहां स्थित बांस के जंगल में भी आग भाभगती रही आग इस कदर बांस और नेटिव पौधों को जकड़ चुकी थी कि 20-25 फीट तक उसकी आंच महसूस की जा सकती है । नाले में आग लगना कोई संयोग नहीं सोची समझी योजना के तहत संभावित है बांस अपने आप में एक इको सिस्टम की तरह होता है जिसमें कई प्रकार की जैव विविधता देखने को मिलती है सरकारी भूमि पर स्थित जंगल को जला दिया गया पत्रकारों द्वारा तुरंत वीडियो फोटो वन विभाग को भेजी गई साथ ही शाहपुर एसडीओ उत्तम सिंह सरत्तया को सूचित किया गया जिसके बाद सरकारी महकमे द्वारा टाला मटोली कर मामला राजस्व का बताते हुए पल्ला झाड़ लिया गया गौरतलब है कि इस खेत से 500 मीटर दूर ग्राम में एक घर में सुबह आग लगने से लाखों का नुकसान हो चुका है इसके बाद भी इस प्रकार की घटना होना प्रशासन की पोल खोलने को काफी है
› बैतूल (मध्यप्रदेश)
गर्म मौसम,शासन की मनाही पर खेत में आग लगाने के साथ साथ नाले के बांस के जंगल में भी लगाई आग । NN81