पिड़ावा तहसील से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
पिड़ावा क्षेत्र के गांव हरनावदा पिथा में बना आहू नदी का पुल जिसकी पानी की निकासी नहीं होने से पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है जिससे पुलिया पर बड़ा हादसा होने की बड़ी संभावना है जिससे कि ग्रामीण बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि गांव हरनावदा पिथा में जो पुल बना हुआ है जिसकी लगात 32 करोड रुपए से निर्माण हुआ था आहू नदी का पुल जॉकी आज हरनावदा पिथा के यहां पर पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है पुलिया के दोनों तरफ से साईडे घटिया निर्माण के कारण जगह जगह से बहुत ज्यादा डैमेज हो चुकी है जिससे बाड़ हादसा होने की संभावना है यही नहीं कि बारिश के पानी के निकासी के लिए भी कोई रास्ता नहीं बना हुआ है के जिस के कारण रोड डैमेज हो रहा है जिससे ग्रामीणों का भी कहना है कि पहली बारिश में रोड का यह हाल है तो फिर पूरे मानसून सीजन में रोड़ सड़क की क्या दशा होंगी
पहली बारिश में हल्का-फुल्का सेटलमेंट आता है, कार्य प्रगति पर है , इसको दोबारा डामर कर क्षतिपूर्ति करेंगे, ग्रामीण पानी के
निकासी के लिए नल नहीं बनने दे रहे हैं
ऋषिकेश मीणा सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग पहले भी विभाग
अधिकारी को मौखिक रूप से रोड व पुलिया निर्माण की खबर गुणवत्ता के बारे में अवगत करा चुका हूं और ग्रामीणों में नाला बनाने के लिए समझाइश हो चुकी है अभी तक नल नहीं बना है