हरनावदा पिथा के यहां बना आहू नदी का पुल पहली बरसात का पानी भी नहीं जेल पाया - NN81

Notification

×

Iklan

हरनावदा पिथा के यहां बना आहू नदी का पुल पहली बरसात का पानी भी नहीं जेल पाया - NN81

18/06/2025 | जून 18, 2025 Last Updated 2025-06-18T04:50:42Z
    Share on


पिड़ावा तहसील से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम 

पिड़ावा क्षेत्र के गांव हरनावदा पिथा में बना आहू नदी का पुल जिसकी पानी की निकासी नहीं होने से पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है जिससे पुलिया पर  बड़ा हादसा होने की बड़ी संभावना है जिससे कि ग्रामीण बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि गांव हरनावदा पिथा में जो पुल बना हुआ है जिसकी लगात  32  करोड रुपए से  निर्माण  हुआ था आहू  नदी का पुल जॉकी आज हरनावदा पिथा के यहां पर पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है  पुलिया के दोनों तरफ से साईडे घटिया निर्माण के कारण जगह जगह से बहुत ज्यादा  डैमेज हो चुकी है जिससे बाड़ हादसा होने की संभावना है यही नहीं कि बारिश के पानी के निकासी के लिए भी कोई रास्ता नहीं बना हुआ है के जिस के कारण रोड डैमेज हो रहा है जिससे ग्रामीणों का भी कहना है कि पहली बारिश में रोड का यह हाल है तो फिर पूरे मानसून सीजन में रोड़ सड़क की क्या दशा होंगी 


पहली बारिश में हल्का-फुल्का सेटलमेंट आता है, कार्य प्रगति पर है , इसको दोबारा डामर कर क्षतिपूर्ति  करेंगे, ग्रामीण पानी के 

निकासी के लिए नल नहीं बनने दे रहे हैं 

ऋषिकेश मीणा सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग पहले भी विभाग


 अधिकारी को मौखिक रूप से रोड व पुलिया निर्माण की खबर गुणवत्ता के बारे में अवगत करा चुका हूं और ग्रामीणों में नाला बनाने के लिए समझाइश हो चुकी है अभी तक नल नहीं बना है