संवाददाता -दिनेश कुमार नेताम, बालोद स्थान - कुसुमकसा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के अध्यक्षता में हुई छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण 9 निर्णय का कुसुमकसा भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंन्हा ( गांधी) ने स्वागत किया। व इन फैसलों को आम जनता के हितों व राज्य की प्रगति में नई दिशा देने वाला निर्णय बताया। स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता व जवाबदेहीं सुनिश्चित करने की जो पहल की गई है वह स्वागत योग्य है व ग्रामीण व अनुसूचित क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया है वह सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है, ई ऑफिस से आदेश जारी करने की व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर लगाम है, होम स्टे जैसी नीति गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहद असरदार व कारगर सिद्ध होगी। इससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा साथ ही साथ स्थानीय लोगों रोजगार व सीधा आर्थिक लाभ भी मिलेगा, कलाग्राम, तीरअंदाजी अकादमी जैसी योजनाएं राज्य की सांस्कृतिक और खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना ऐतिहासिक निर्णय है जो छत्तीसगढ़ के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। महिलाओं और युवाओं को युवारत्न सम्मान जैसी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों को युवाओं को भी अवसर मिलेगा, किफायती जन आवास योजना आम जनता के लिए किफायती साबित होगी जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के शहरों में आशियाना बनाने का सपना पूरा होगा।
योगेंद्र सिन्हा (गाँधी ) ने कहा की मंत्री परिषद में लिए गए 9 फैसले जनता की आशा अनुरूप है, और यह सुशासन सरकार की दूरदर्शिता सोच का परिणाम है, इस निर्णय से छत्तीसगढ़ मजबूती से उभरेगा और सामाजिक आर्थिक रूप से आगे बढेगा, और गांव गरीब युवा महिला किसान और हर वर्ग के लोगों को समान अवसर मिल सकेगा।