संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र पाली, बना गरीब मजदूरों का मौत केंद्र - NN81

Notification

×

Iklan

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र पाली, बना गरीब मजदूरों का मौत केंद्र - NN81

04/06/2025 | जून 04, 2025 Last Updated 2025-06-04T17:11:06Z
    Share on


संवादाता अभिषेक अग्रवाल 

4 जून 2025 जहां एक ओर वही देश के यशस्वी मुख्यमंत्री लोगों के हितों और सुरक्षा की बात कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही से एक मजदूर की जान चली गई ।

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र पाली में कार्यरत शिव किरण इंजीनियरिंग वर्क जिसे ट्रिपल पटे के ऊपर की सीट रिपेयरिंग का कार्य मिला था बगैर किसी सेफ्टी उपकरण के गरीब मजदूरों को कार्य कराया जा रहा था, जानकारी के अनुसार कार्य करते हुए मजदूर सीताराम साकेत पिता नारायण प्रसाद साकेत निवासी वार्ड नंबर 7 नरोजाबाद बेल्ट के ऊपरी सीट का कार्य बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के कर रहा था जहां से वह सीट टूटने की वजह से नीचे गिर गया ।

ठेके द्वारा किया गया इलाज में लापरवाही

सीताराम साकेत जो की कार्य के दौरान सीट से नीचे गिर गया गंभीर रूप से घायल था ठेकेदार द्वारा उसे प्राइवेट हॉस्पिटल के नाम से दिखाने के लिए ले जाया गया किंतु रास्ते में ठेकेदार मनीष मिश्रा के द्वारा उसे शासकीय अस्पताल शहडोल ले जाया गया जहां उसे समय पर इलाज न मिलने के कारण मौत हो गई। 

आपको बता दें की पावर हाउस प्रबंधक कि यह पहले लापरवाही नहीं है इसके पहले भी कई गरीब मजदूर जो कि दो वक्त की रोटी को देश से प्लांट में कार्य करते हैं अधिकारी और ठेकेदारियों के मिली भगत के कारण गंभीर रूप से चोटिल या मौत का शिकार हो गए हैं ।


संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र पाली में पदस्थ अधिकारी और ठेकेदार हर कार्य में मिलीभगत कर अपना अपना कमीशन सेट कर लेते हैं जिससे कि कार्य में लापरवाही आम बात हो गई है और यह आम लोगों की मौत का कारण बन रहा है। प्रशासन जहां एक और बड़े-बड़े वादे करता है लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता के तौर पर देखा है वहीं दूसरी ओर अधिकारी निजी स्वार्थों को महत्व देते है और मजबूर लोग इसका शिकार होते जाते हैं ।