लोकेशन राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट
जीरापुर हॉस्पिटल के बीएमओ डॉ. सुनील चौरसिया द्वारा बताया गया कि दिनांक 09/06/25 को विभाग द्वारा सभी लैब संचालकों से वैध दस्तावेज मांगे गए थे। जिसमें से केवल दो संचालक पैथालॉजी लैब एम.के डायग्नोस्टिक एंव सांई पैथोलॉजी लैब द्वारा ही वैध दस्तावेज प्रस्तुत किये गए। लगभग डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी अन्य पैथोलॉजी लैब संचालको द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गए। जिसके कारण वरिष्ठ कार्यालय राजगढ़ के निर्देशानुसार दिनांक 22/07/25 को जीरापुर बी एम ओ सुनील चौरसिया की टीम एंव राजस्व निरीक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा नगर में संचालित 07 पैथोलॉजी लैब पर पहुंच कर कार्यवाही की गई। जिसमें 05 पैथोलॉजी लैब खुली अवस्था मे पाई गई। एंव 02 पैथोलॉजी को बंद अवस्था मे सील किया गया। आर के पैथोलॉजी लैब एंव अंश पैथोलॉजी लैब बन्द अवस्था मे सील किया गया। एंव अन्य पांच पैथोलॉजी लैब जो कि खुली अवस्था मे पाई गई क्षिप्रा लैब,अंकित लैब,श्याम लैब, सार्थक लैब,महादेव लैब को सील किया गया।