एमपी के जिला हरदा में भारतीय किसान संघ ने मांग की किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें। NN81

Notification

×

Iklan

एमपी के जिला हरदा में भारतीय किसान संघ ने मांग की किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें। NN81

21/07/2025 | जुलाई 21, 2025 Last Updated 2025-07-21T12:48:37Z
    Share on



 भारतीय किसान संघ जिला हरदा का प्रतिनिधिमंडल  किसानों की  समस्याओं के लेकर आज अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम महोदय कुमार सानू देवरिया से मिला और  ज्ञापन दिया| जिसमें सभी केंद्र पर मूंग खरीदी किसानों के लिए टोकन की व्यवस्था के माध्यम से व्यवस्थित रूप से खरीदी की जाए |

 डीएपी और यूरिया खाद  किसानों सोसाइटी के माध्यम से वितरित किया जाए और साथ ही किसानों को सोसाइटी नगद खाद का भी विक्रय करें साथ ही डीएमओ और एमपी एग्रो से  वितरित किया जाने वाल खाद टोकन के माध्यम से किसानों को दिया जाए जिससे घंटो घंटो किसानों को लाइन में खड़े होने की परेशानी का सामना न करना पड़े|

 मूंग खरीदी की व्यवस्था में गति प्रदान की  जाए |  इस अवसर पर संभागीय सदस्य ब्रजमोहन राठौर , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र  बांके  ,संतोष जी गौर नगर संयोजक, मुकेश दुगाया तहसील उपाध्यक्ष, हरनारायण जी बांके ,विनय यादव  उपस्थित रहें |