भारतीय किसान संघ जिला हरदा का प्रतिनिधिमंडल किसानों की समस्याओं के लेकर आज अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम महोदय कुमार सानू देवरिया से मिला और ज्ञापन दिया| जिसमें सभी केंद्र पर मूंग खरीदी किसानों के लिए टोकन की व्यवस्था के माध्यम से व्यवस्थित रूप से खरीदी की जाए |
डीएपी और यूरिया खाद किसानों सोसाइटी के माध्यम से वितरित किया जाए और साथ ही किसानों को सोसाइटी नगद खाद का भी विक्रय करें साथ ही डीएमओ और एमपी एग्रो से वितरित किया जाने वाल खाद टोकन के माध्यम से किसानों को दिया जाए जिससे घंटो घंटो किसानों को लाइन में खड़े होने की परेशानी का सामना न करना पड़े|
मूंग खरीदी की व्यवस्था में गति प्रदान की जाए | इस अवसर पर संभागीय सदस्य ब्रजमोहन राठौर , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बांके ,संतोष जी गौर नगर संयोजक, मुकेश दुगाया तहसील उपाध्यक्ष, हरनारायण जी बांके ,विनय यादव उपस्थित रहें |