कांग्रेस का बिजली दर वृद्धि, ईडी कार्यवाही और संगठनात्मक मजबूती को लेकर सूरजपुर में बड़ा प्रदर्शन - NN81

Notification

×

Iklan

कांग्रेस का बिजली दर वृद्धि, ईडी कार्यवाही और संगठनात्मक मजबूती को लेकर सूरजपुर में बड़ा प्रदर्शन - NN81

22/07/2025 | जुलाई 22, 2025 Last Updated 2025-07-22T17:58:12Z
    Share on




संवाददाता कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर द्वारा आज एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संगठनात्मक बैठक, आर्थिक चक्का जाम और विद्युत कार्यालय का घेराव जैसे तीन प्रमुख कार्यक्रम संपन्न किए गए।


कार्यक्रम की शुरुआत सूरजपुर जिले के कांग्रेस संगठन में मंडल गठन के लिए हुई आवश्यक बैठक से हुई, जिसमें प्रदेश से नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर पोलिंग बूथ, सेक्टर और मंडल स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई।

इसके पश्चात भाजपा सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेसजनों ने साधुराम सेवा कुंज के समीप एनएच-43 को जाम कर आर्थिक चक्का जाम और नाकाबंदी आंदोलन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को द्वेषपूर्ण कार्यवाही के तहत परेशान किया जा रहा है, जिसका देशभर में विरोध हो रहा है।


दिन के तीसरे चरण में बिजली दरों में बार-बार हो रही बढ़ोतरी और लगातार बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन चौक से पदयात्रा निकालकर जिला विद्युत कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली दरों में कमी नहीं लाई गई तो आगामी दिनों में आमरण अनशन किया जाएगा।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक खेलसाय सिंह, पारसनाथ राजवाड़े, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, पूर्व उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े सहित कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।