बालको वार्ड क्र 39 पार्षद तरुण राठौर के नेतृत्व मे महिला मोर्चा बालको मण्डल में फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया गया। NN81

Notification

×

Iklan

बालको वार्ड क्र 39 पार्षद तरुण राठौर के नेतृत्व मे महिला मोर्चा बालको मण्डल में फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया गया। NN81

01/07/2025 | जुलाई 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T08:12:14Z
    Share on

 


कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

कोरबा लोकसभा के पूर्ण सांसद स्व. बंसीलाल महतो की जयंती के अवसर पर बालको वार्ड क्र 39 पार्षद तरुण राठौर के नेतृत्व मे महिला मोर्चा बालको मण्डल में फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया गया। 

वृक्षारोपण में स्कूली बच्चों ने भी लिया हिस्सा। सेक्टर 4 प्राइमरी स्कूल मे बच्चो को stationary किट, कॉपी और choclate का वितरण किया गया।। और साथ ही स्कूल के सामने वाले उद्यान मे बाबू जी के जयंती के अवसर मे वृक्षारोपण किया गया।। 
 

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पार्षद तरुण राठौर , महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना रूनिझा , हेमलता निर्मलकर, रेणु प्रसाद, मीणा भैसारे रंजीत मौर्य मीणा मांझी मंजू ठाकुर कल्याणी दुबे आदि उपस्थित रहे