(झाँसी) बबीना संवाददाता -आरिफ मंसूरी
सावन मास में त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर तक निकलने वाली पारंपरिक कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। रविवार को बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने यात्रा मार्ग, भंडारे स्थल और मंदिर परिसर का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का बारीकी से मूल्यांकन किया। प्रमुख मार्गों पर पैदल चलकर उन्होंने स्थल की स्थिति देखी और यात्रा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दिए।
बबीना कस्बे से सटे सुकवा-ढुकवा बांध से जल लेकर आने वाले कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मंदिर परिसर में थाना प्रभारी द्वारा स्वयं पूजा-अर्चना कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की गई। साथ ही, पुराने थाने के पास प्रस्तावित भंडारे स्थल पर यातायात व्यवस्था व आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा भी की गई।
इस मौके पर यात्रा संयोजक दीपक सिंह, उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर रविकांत शर्मा, कस्बा इंचार्ज प्रदीप शर्मा, दीवान बृजेश सिंह और चौकीदार हीरालाल परिहार भी मौजूद थे।