देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर 9754876460
महिदपुर रोड परम पूज्य पीतांबर विजेता आचार्य यतींद्र सुरिश्वर जी द्वारा संस्थापित एवं पुण्य आचार्य जयंत सेन सुरी जी द्वारा अभिसिंचित एवं गच्छाधिपति आचार्य नित्य सेन सुरी जी एवं आचार्य जयरत्न सुरि जी द्वारा संचालित अखिल भारतीय राजेंद्र जैन बहू परिषद शाखा महिदपुर रोड कि नवीन कार्यकारिणी का गठन गत दिवस बहु परिषद की सभी सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती मिताली भंडारी उपाध्यक्ष श्रीमतीउषा बरडिया सचिव श्रीमती सपना मूणत कोषाध्यक्ष श्री मती अंकिता भंडारी मीडिया प्रभारी श्री मति पूजा भंडारी को सर्वानुमति से नियुक्त किया गया परिषद परिवार संस्था बहुमूल्य चार उद्देश्यों को लेकर कार्य करती है जिसमें समाज संगठन ,धार्मिक शिक्षा प्रचार ,समाज सुधार एवंआर्थिक विकास के उद्देश्यों को लेकर सदैव प्रगति के पथ पर कार्य करते उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर गतिशील रहती है।जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरडिया , सकल जैन श्री संघ ,समाज के सभी वरिष्ठ जनों एवं नवयुवक, महिला बहू ,तरुण ,बालिका परिषद के साथियों ने नव नियुक्त पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाइयां दी गई एवं श्री संघ ने कहां की आपकी परिषद सदैव संघ एवं समाज के कार्यों में अग्रणी बन कर जिन शासन एवं गुरु गच्छ की शोभा में निरंतर अभिवृद्धि करें। उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी