Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कनबेरी में पिस्टल तथा फरसा नुमा धारदार हथियार लहराकर आमजनता एवं श्रद्धालुओं में दहशत फैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ उरगा पुलिस ने की कार्यवाही की गई - NN81

कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

कोरबा ब्रेकिंग न्यूज 




कोरबा जिले के कनबेरी बाजार के पास कुछ श्रध्दालू डी.जे. साउण्ड सिस्टम के गाना में डांस कर रहे थे उसी समय विक्रम शर्मा, नामक व्यक्ति अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर डी.जे. के मुन मे डांस करते हुये विक्रम शर्मा अपने पास रखे पिस्टल तथा विभि से संघर्षरत् बालक अपने पास रखा हुआ फरसा नुमा धारदार हथियार को अपने-अपने दाहिने हाथ में उपर आसमान की ओर उठाकर लोगों को दिखाकर लहराते हुये वहां पर सार्बजनिक जगह में अश्लील गाली गलौच करते हुये उपद्रव कर रहे थे जिससे आस पास के तथा आने जाने वाले आम जनता श्रध्दालुओं में डर भय का वातावरण बन गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


इसकी जानकारी उरगा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes