कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा ब्रेकिंग न्यूज
कोरबा जिले के कनबेरी बाजार के पास कुछ श्रध्दालू डी.जे. साउण्ड सिस्टम के गाना में डांस कर रहे थे उसी समय विक्रम शर्मा, नामक व्यक्ति अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर डी.जे. के मुन मे डांस करते हुये विक्रम शर्मा अपने पास रखे पिस्टल तथा विभि से संघर्षरत् बालक अपने पास रखा हुआ फरसा नुमा धारदार हथियार को अपने-अपने दाहिने हाथ में उपर आसमान की ओर उठाकर लोगों को दिखाकर लहराते हुये वहां पर सार्बजनिक जगह में अश्लील गाली गलौच करते हुये उपद्रव कर रहे थे जिससे आस पास के तथा आने जाने वाले आम जनता श्रध्दालुओं में डर भय का वातावरण बन गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसकी जानकारी उरगा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा।