प्रदीप बैरागी झारड़ा
जिला उज्जैन
झारडा नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम झारडा के नगर देवता सहित ग्राम के खेड़ापति हनुमान जी, पावठिया हनुमान जी सहित नगर के समस्त देवता का पूजन पाठ विधि विधान के अनुसार किया गया जिसमें समस्त भक्तजन ने बढ़-चढ़कर देवता पूजन कार्यक्रम में धर्म लाभ लिया नगर में सुख शांति एवं अच्छी वर्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की गई तथा समस्त जनता निरोग रहे ऐसी कामना की गई प्राचीन परंपरा के अनुसार देवता पूजन का कार्यक्रम ढोल के साथ हर्ष उल्लास के साथ समस्त देवी देवता का पूजन किया गया समस्त देवी देवता पूजन का कार्यक्रम चम्मपेशवर मंदिर से प्रारंभ होते हुए नई आबादी राम जी महाराज की समाधि पर पूजन का कार्य संपन्न हुआ सुबह से ही भक्तजन देवता पूजन कार्यक्रम में लग गए यह जानकारी बाल किशन रावल द्वारा दी गई