गंजबासौदा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा महा प्रबंधक दूरसंचार विभाग मिथिलेश कुमार को नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने लिखित आवेदन सोपा जिसमें कर्मचारियों के हित के लिए मांग की गई जिसमें बी ए सागर से हटाकर बी ए भोपाल में जोड़ा जाना चाहिए बता दे जब से सागर बी ए जोड़ा गया है तव से कार्यरत कर्मचारी सेवानिवृत कर्मचारी का कोई काम समय पर नहीं हो पा रहा है गंजबासौदा विदिशा सांची दीवानगंज रायसेन सहित कई जिले व तहसील भोपाल के पास है जिससे सेवा निर्मित कर्मचारी को अपना काम कराने में काफी सुविधा है इन सभी जिलों की दूरी भोपाल के पास है जबकि सागर की दूरी इन जिलों से अधिक है जिसमें कार्यरत कर्मचारी ब सेवानिवृत कर्मचारियों को सागरआने- जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा सागर की दूरी अधिक होने से कार्यरत कर्मचारी ब सेवा निर्मित कर्मचारियों के कार्य में बाधक है इस तारतम में नेशनल फेडरेशन आफ टेलीकॉम एम्पलाई ने पूरे लाओ लश्कर के साथ लिखित आवेदन सोपा कर्मचारियों की सुविधा के लिए बी ए सागर से हटाकर बी ए भोपाल में जोड़ा जाना चाहिए उक्त आवेदन पर उच्च अधिकारियों को ध्यान देकर कर्मचारियों की सुविधाओं को देखते हुए बी ए सागर से हटा कर वी ए भोपाल में जोड़ा जाना चाहिए जिससे कार्यरत कर्मचारी बस सेवा निवृत कर्मचारियों के कार्य पूर्ण हो सके