संवाददाता - दरबार सिंह ठाकुर (देपालपुर जिला इंदौर)
देपालपुर :- नगर एवं आसपास के निवासरत नागरिको हेतु, चौईथराम नैत्रालय, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन एवं भटेवरा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में नगर में स्थित यथार्थ माईल स्टोन एकेडमी, देपालपुर पर आयोजन किया गया, जिसमे शिविर में आये हुए लोगो का नैत्र परिक्षण चौईथराम नैत्रालय के डॉक्टर की टिम द्वारा किया गया. शिविर संयोजक सुरेश देशलहरा एवं अनोखीलाल जैन ने बताया किया 210 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा 22 मरीजों का मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन हेतु चौईथराम नैत्रालय अस्पताल जाने हेतु निशुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कि गई जहां पर ऑपरेशन के पूर्व मोतियाबिंद हेतु आवश्यक जांचें भी निःशुल्क की जाएगी साथ ही एक दिन के लिए मरीज एवं एक परिजन हेतु रहने व भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क दी जावेगी। इस सफल आयोजन हेतु, आमजनों द्वारा चोइथराम नैत्रालय, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन एवं यथार्थ माईल स्टोन एकेडमी देपालपुर का आभार प्रकट कर, भविष्य में ऐसे ही आयोजन नियमित करने का आग्रह किया गया ।