संवाददाता प्रदीप बैरागी
जिला उज्जैन तेहसील झारड़ा मध्यप्रदेश
उज्जैन जिले की झारडा तहसील के गांव नागपुरा में मुस्लिम शिक्षक शकील अहमद नागौरी के व्दारा भारत माता की तस्वीर व तीरंगा जला दिया और महात्मा गांधी गणेश जी राधा कृष्ण तथा अन्य देवताओं की तस्वीरो को फोड़ दिया गया, स्कूल के छात्र छात्राओं का कहना है कि हमें जबरन शिक्षक के व्दारा धर्म परिवर्तन और नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है और ऐसा नहीं करने पर हमें धमकाया जा रहा है कि तुम्हारे नाम स्कूल से काट दुंगा, जब ये बात ग्रामीणों को पता चली तो, ग्रामीणों और विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी और झारड़ा थाने में सेंकड़ों लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की , और तत्काल थाना प्रभारी ने मामला संज्ञान में लिया थाना प्रभारी मोके पर पहुंचे पुरे मामले की जांच की और दोषी शिक्षक को थाने लाकर उसके खिलाफ धारा 298,351 (3) में मामला दर्ज किया जिसमें ग्रामीण जन एवं संवाददाता शंकर माली एवं संवाददाता प्रदीप बैरागी उपस्थित रहे