बालको हिताची ATM में शातिर तरीके से खाताधारकों से लूटः NN81

Notification

×

Iklan

बालको हिताची ATM में शातिर तरीके से खाताधारकों से लूटः NN81

16/07/2025 | जुलाई 16, 2025 Last Updated 2025-07-16T08:03:16Z
    Share on




कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

कोरबा में दो शातिर चोरों को डायल 112 ने पकड़ा है जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है, बता दें एटीएम मशीनों में चलाकी के साथ पट्टी लगाकर लोगों के पैसे लूटने का कार्य किया जाता था, मामले में पुलिस ने एक लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान मो अरफात शेख (21) पिता मो अशफाक एवं इशरत के रूप में हुई है। दोनों यूपी के प्रतापगढ़ अचलपुर के रहने वाले बताए जा रहे है।


आरोपियों द्वारा बालकों परसाभाटा स्थित हिटाची एटीएम के भीतर अपनी योजना को अंजाम देते थे जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति पैसे निकालने की उद्देश्य से एटीएम के अंदर प्रवेश करता था उससे पहले ही एटीएम के पैसे निकालने वाले जगह पर आरोपियों द्वारा काली पट्टी लगा दी जाती थी जिससे लोगों के पैसे बाहर नहीं निकल पाते थे, जैसे हीतग्राही एटीएम से बाहर जाता, आरोपियो द्वारा पट्टी को निकाल कर पैसे लेकर रफू चक्कर हो जाते थे वहीं दूसरी और हितग्राही बैंकों के चक्कर काटते रहते थे।


डायल 112 को मामले की सूचना दी गई थी जिसपर आर हिमाचल सिंह कंवर एवं एबीपी चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले ने त्वरित रूप से मौके पर पहुंच आरोपियों को थाना बालकों पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपिको हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।